कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुये शामिल: भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी चुनौती
हरियाणा (Haryanaa) में कांग्रेस (Congress) को लगा झटका पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) गुरुवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हो गये.
कांग्रेस विधायक बिश्नोई ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के 'क्रॉस वोटिंग' करने के बाद कांग्रेस ने पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था.
आदमपुर से मौजूदा विधायक बिश्नोई (53) ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं.
आपको बता दें बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अब हिसार जिले की आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराना होगा.
साथ ही उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव हिसार सीट से लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सहित भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक की और उनकी तारीफों के पुल बांधे, जिससे लग रहा था कि वह कांग्रेस को छोड़ने वाले हैं.
कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से औपचारिक रूप से अलग होने के बाद कहा, मैं एक आम कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा में शामिल हो रहा हूं, और मुझे उम्मीद है कि मेरे सारे समर्थक, जो चाहे हरियाणा, राजस्थान या पंजाब के इलाकों में हैं, वे इसका पूर्ण सम्मान करेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी और अपने समर्थकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है.''
बिश्नोई ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आदमपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुये कहा, ‘‘हुड्डा ने मुझे चुनौती दी थी, कि कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल होने से पहले इस्तीफा दें. मैं अब उन्हें, जो 10 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, चुनौती देता हूं कि आदमपुर में मेरे या मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ें.''
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News